- Prateekदेखकर तस्वीर उस लड़की कीजिसकी उछाल दी इज्ज़त भरे बाज़ार मेंउस लड़की की तस्वीर देखकरदर्द तो हुआ होगादेखकर इंटरवीयू उस लड़की काजिसके मुंह से दो शब्द ना निकल पा रहे थेउस लड़की के आंसू देखकरदर्द तो हुआ होगा.सुनकर शब्द उस व्यक्ति केजिसने लड़की को बचाने की कोशिश में चोट खा लीउस व्यक्ति की बेबसी सुनकरदर्द तो हुआ होगा.देखकर खामोशी उन् लोगों कीजो आस पास घेरा बनाए तमाशा देख रहे थेउन् लोगों की नपुंसकता देखकरदर्द तो हुआ होगा.सुनकर कठोर शब्द समाज केजो आज कोस रहे हैं खुद उस लड़की कोउस समाज के दोग्लेपन्न का हिस्सा बनदर्द तो हुआ होगा.पढ़कर इंटरवीयू नेता महाशय काजो दूसरी पार्टी को इसका ज़िम्मेदार मानते हैंउस नेता के असली रंग देखकरदर्द तो हुआ होगा.और देखकर शान उन् हैवानों कीजो आज भी खुल्ले आम सड़क पर घूम रहे हैंउन दरिंदों की हिम्मत देखकरदर्द तो हुआ होगा.दर्द तो हुआ होगामगर दिल बहलाने को और भी तरीके तैयार हैं.दर्द तो हुआ होगामगर हर बड़ा दर्द सहने को, हर कोई लाचार है.
Sunday, 15 July 2012
Dard Toh Hua Hoga...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Beautifully sad.
ReplyDelete